यह रामायण गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचीत रामचरिततमानस पर पुर्णतः आधारित हैI जो कि इन 8 कान्डो मे विभक्त है
- बालकाण्ड
- अयोध्या कांड
- अरण्यकान्ड
- किष्किन्धाकांड
- सुन्दरकांड
- लंकाकांड
- उतरकांड
- लवकुशकांड
इस रामायण को यथा सम्भव आम बोलचाल कि भाषा मे लिखने का पुरा प्रयत्न किया ग्या है मेरि तरफ से फिर भि त्रुटियो के लिये आप सब से आग्रह एवम नम्र निवेदन है कि आप सब अपना बहुमुल्य सुझाव हमे प्रदान कर इस प्रयास को सफल बनाने मे सहायता प्रदान करे I
हम भारतवासी आजकल अपने आप को इतना ज्यादा आधुनिक बनाने पर तुले हुए है कि हम अपने देश व समाज के बहुमुल्य ग्रंंथो जो कि अपने आप मे विश्व के महान ग्रंथ है को कभी याद नही करते जो अप्ने आप मे एक गलत सन्केत हैI
मेरा ये एक छोटा सा प्रयास है कि मै अपने देश के इन महान विस्व प्रसिध सत्य ग्रंथो को आम आदमी के सामने प्रस्तुत कर पाउ I
No comments:
Post a Comment